सम्मोहनम

 

हम_डाल_डाल_वो_पात_पात
# GREAT_WORLD_CIRCUS
# TRAGEDY_OF_THE_COMEDY

"वैज्ञानिकों ने बंदरों पर एक शोध किया।चार बंदरों को एक बड़े कमरे में रख दिया गया जहाँ चारो ओर बांस और बल्लिया बंधी हुई थी।साथ ही वहां पर एक सीढ़ी थी जो कमरे के छत तक जाती थी।ठीक सीढ़ी के ऊपर एक केले का बड़ा गुच्छा बंधा हुआ था।एक बंदर की नज़र उन केलों पर पड़ी और वह लपक कर सीढ़ी पर चढ़ने लगा, तभी वैग्यानिक(छिपकर) बाकी तीन बंदरों के ऊपर ठन्डे पानी की बौछार कर देते।

अब जैसे ही उस बन्दर ने दुबारा केला खाना चाहा, तो पानी के बौछार के डर से बाकी तीन बंदरों ने उस बंदर कि आम सहमति से कुटाई कर दी।

केले को हाथ न लगाने का नियम ध्वनि मत से ही पारित हो गया।

फिर वैज्ञानिकों ने उस समूह में से एक बंदर को बदल दिया।जो नया बन्दर आया उसने इधर-उधर कूद फाँद की।फिर वह एकलव्य के भांति अपने लक्ष्य(केले) की ओर लपका।तत्क्षण वरीय बंदरों ने उस अल्पज्ञानी को कूट दिया।बेचारा नया बन्दर समझ नहीं पाया कि आखिर ये चाहते क्या हैं।ना खुद केला खाते हैं और न उसे खाने देते हैं।

बहरहाल वैज्ञानिकों ने बाकि तीन बंदरो को भी एक-एक करके बदल दिया।और बाकि तीनों का भी वही हाल हुआ।

अब गौर कीजिए ये चारों बन्दर एक नियम को मान रहें हैं बिना उसका कारण जाने।(यही हाल आज की युवा पीढ़ी का है)

वरीय बन्दर जिन्होंने डर से यह नियम बनाया उनको इसका आधार पता था।(यही हाल आज के बुजुर्ग पीढ़ी का है)

Comments

Popular posts from this blog

इंद्रजालइंद्रजाल

दावानल-संघर्षन